हेलो दोस्तो अबुआ आवास योजना का प्रारंभ झारखंड मुख्यमंत्री द्वारा 07 सितंबर 2024 को किया गया था, इस योजना के तहत पक्के मकान बनवाने के लिए 1 लाख 20 हज़ार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है, अबुआ आवास योजना का मुख्य उद्देश्य जिन झारखंड में पीएम आवास योजना के तहत लाभ नहीं मिला है उनको अबुआ आवास योजना के तहत पक्के मकान देने का है. तो यह पुरी जानकारी के साथ Abua Awas Yojana From Pdf Download करके आप आवेदन भी करे.
इस योजना की शुरुआत करते वक्त झारखंड के ‘मुख्यमंत्री अबुआ आवास योजना’ बहनों के सुख और सम्मान के लिये उठाया गया एक बड़ा कदम है, इस योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास में शामिल नहीं हुए परिवारों को अबुआ आवास योजना की सुविधा दी जाएगी, जिससे उनके हक्क का पक्के मकान का सपना साकार हो सके.
Abua Awas Yojana क्या है?
Abua Awas Yojana झारखंड राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही एक अबुआ आवास योजना है जिसके तहत झारखंड की गरीब महिला को पक्के घर बनाने के लिए 1 लाख 20 हज़ार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है, जिससे झारखंड की ग़रीब महिलाओं का घर बनाने का सपना साकार हो सके, हाल ही में झारखंड की अबुआ आवास योजना लिस्ट जारी हुई है.
Abua Awas Yojana From Pdf Download 2024 संबंधित संक्षिप्त जानकारी
योजना का नाम | Abua Awas Yojana From Pdf Download |
योजना की शुरुआत कब हुई | 07 सितंबर 2024 |
आवेदन की तारीख़ | 07 सितंबर 2024 से 04 अक्टूबर 2025 |
लाभ्यार्थी | ग़रीब महिला |
अबुआ आवास योजना के तहत प्राप्त राशि | 1 लाख 20 हज़ार रुपये |
Abua Awas Yojana From Pdf Download आधिकारिक वेबसाइट | Link |
अबुआ आवास योजना उद्देश्य
अबुआ आवास योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की गरीब महिला को अबुआ आवास योजना प्रदान करना है। इस योजना के तहत झारखंड की गरीब महिला को सुरक्षित और स्थायी अबुआ आवास योजना उपलब्ध कराया जाएगा ताकि वे सम्मानपूर्वक गाव और शहर में जीवन जी सकें।
Abua Awas Yojana From Apply कैसे करें?
यदि आप अबुआ आवास योजना का लाभ प्राप्त कर रही है और आपके पास जगह और कच्चा मकान है तो अबुआ आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती है, नीचे PDF दि गयी हे, वो Download करके आप अपने हातो से भरकर नजदिकी “Aapki Sarkar Aapke Dwar” कार्यालय में जाकर जमा करे, और इसके तहत मिलने 1 लाख 20 हज़ार रुपये वाली राशि से अपना पक्का मकान/घर बनवा सकती है।
Abua Awas Yojana हेतु आवेदन ऐसे करें-
अबुआ आवास योजना आवेदन करने के लिए सबसे पहले अबुआ आवास योजना फॉर्म पीडीएफ़ को डाउनलोड करें।
Abua Awas Yojana From Pdf Download करें
उसके बाद अबुआ आवास योजना फॉर्म में माँगी गई जानकारी को दर्ज करें. सभी अबुआ आवास योजना फॉर्म में जानकारी भरने के बाद आप अपने फॉर्म को संबंधित डॉक्यूमेंट के साथ अपने “Aapki Sarkar Aapke Dwar” नज़दीकी कार्यालय में जमा कर दें।
अबुआ आवास योजना हेतु ज़रूरी दस्तावेज
यदि आप अबुआ आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहती है तो आपके पास निम्नलिखित 8 दस्तावेज होने आवश्यक है।
- Abua Awas Yojana From
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आधार कार्ड
- मरेगा जॉब कार्ड (अनिवार्य है)
- बैंक पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर इत्यादि।
Abua Awas Yojana From Pdf Download Link
Abua Awas Yojana From Pdf Download फोर्म आपको हमारी Channel पर दि गयी हे, साथ हि झारखंड राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही अबुआ आवास योजना बहुत हि लाभ दायक होंगी. यह योजना गरीब वर्ग कि महिला आवश्क लाभ ले. ऐसेही नई जानकारी के लिये हमारे Channel पर जॉईन हो सकते हे. यदि अबुआ आवास योजना के आपकी किस्त का पैसा आयेगा या नहीं यह आप जानना चाहती हैं तो आप अपना नाम लाभ्यार्थी सूची में चेक कर सकती हैं.