Cricket Umpire / क्रिकेट अंपायर कैसे बने जाने पुरी जानकारी

Cricket umpire.  What has to be done by the cricket umpire?:
how-to-become-a-cricket-umpire

Cricket umpire. हम दे रहे हे क्रिकेट अंपायर कैसे बने इसके बारे में पुरी जानकारी साथ हि क्रिकेट अंपायर योग्यता क्या होती हे और क्रिकेट अंपायर सैलरी कितनी होती हे. आएये जानते हे पुरी Detail

Cricket अंपायर बनने के लिये क्या करना होता है! Cricket अंपायर को?:  सुबह 9 बजे Cricket स्टेडियम में पहुंचते हैं और सुबह 10 बजे टीम के अधिकारियों से पिच की तैयारियों के बारे में बातचीत करते हैं। इसके बाद 11 बजे सुबह मैदान में एक चक्कर लगाकर घोषणा करते हैं कि खेल कितने बजे शुरू होगा और कितने बजे खत्म।

Related News :  क्रिकेट मैच के अंपायर कैसे बनते हैं,

इसके अलावा खेल शुरू होने के साथ अंपायर खिलाड़ी के आउट होने, छक्के, चौके, वाइड/नो बॉल, आदि की जानकारी विभिन्न इशारों से देते हैं। इसके अलावा अगर खिलाड़ी को रौशनी से समस्या हो रही होती है तो वह इस संबंध में स्क्वेयर लेग अंपायर से बातचीत करता है। Cricket अंपायर को हर राष्ट्रीय स्तर के मैचों में प्रति मैच के आधार पर 10000 रुपए दिए जाते हैं। वहीं Local व Corporate मैचों में 800 रुपए प्रति दिन के आधार पर रुपए दिए जाते हैं।

अंपायर बनने के लिए योग्यता:

  • 1. अंपायर बनने के लिए Cricket के 42 नियमों को जानना आवश्यक है।
  • 2. खेल की बेहतरीन समझ होनी चाहिए।
  • 3. एक अच्छा व्यवस्थापक होना चाहिए जो मैदान में हर बिगड़ती बात को आराम से संभाल सके।
  • 4. साथ ही किसी भी परिस्थिति में शांत रहने वाला होना चाहिए। गुस्सैल व्यक्ति अंपायर नहीं बन सकता।

कैसे बन सकते हैं अंपायर?:

अंपायर बनने के लिए राज्य स्तरीय Sports बॉडियों द्वारा समय-समय पर प्रायोगिक व लिखित परिक्षाएं आयोजित की जाती हैं। अगर व्यक्ति इस परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाता है तब वह BCCI के द्वारा आयोजित की जाने वाली अंपायरिंग परीक्षा में बैठने के लिए योग्य माना जाता है। अगर व्यक्ति इस दूसरे स्तर की परीक्षा को पास कर लेता है तो उसे BCCI पैनल के लिए चुन लिया जाता है और कुछ दिनों तक राष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग करने के बाद व्यक्ति को International मैचों में अंपायरिंग करने का मौका दिया जाता है। 

BCCI के टेस्ट को क्वालीफाई करने के लिए कोई भी कोचिंग क्लासेस नहीं है। अगर आप स्टेट लेवल इक्जाम पास कर लेते हैं तो BCCI आपके टेस्ट की तैयारी के लिए खुद क्लासेस करवाती है। जिसे अटेंड करके आप मुख्य परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। 

अंपायर बनने के क्या हैं फायदे-घाटे?:

  • – अगर आप National व international स्तर पर अंपायर बनते हैं तो आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
  • – अंपायरिंग बहुत सम्मान वाली नौकरी है। यहां तक की सेलीब्रिटी cricketer भी आपको ‘Sir’ कहकर बुलाते हैं।
  • – Cricket जगत में दिन ब दिन जिस प्रकार से तकनीकि का इस्तेमाल हो रहा है उससे यह महसूस होता है कि भविष्य में शायद मानव अंपायर की जरूरत खत्म हो जाए।
  • Cricket में कभी-कभार अगर आपने एक बड़े खिलाड़ी को गलती से आउट दे दिया तो आपको दर्शकों की फजीहत का भी सामना करना पड़ सकता है, लेकिन ऐसे समय में आपको शांत रहने की जरूरत होती है। अंपायर बनने के लिए cricket की अच्छी जानकारी होना अति-आवश्यक है।

National And Internation क्रिकेट अंपायर कैसे बने ?

यदी कोई भारत का क्रिकेट अंपायर बनता हे तो सबसे पहले उसको Knowlwdge होना जरुरी हे उसी तरह इंटरनेशनल क्रिकेट अंपायर अगर आप बनते हैं, तो भारत के क्रिकेट अंपायर से जाता Knowlwdge होना जरुरी हे जितना उसको Knowlwdge उतनी उसको सलरी होती हे.

Leave a Comment

error: हे तुम्ही copy करू शकत नाही !