Post Office GDS Bharti : ग्रामीण डाक सेवक की 44228 भर्तियां
भारतीय डाक विभाग :भारतीय डाक विभाग ने अपने विभिन्न पोस्टल सर्कल में ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) की बंपर भर्तियां निकली हैं।
23 राज्यों के विभिन्न पोस्टल सर्कल में कुल 44228 नियुक्तियां होंगी। उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 4588 पद भरे जाएंगे। ये नियुक्तियां ब्रांच पोस्टमास्टर (बीपीएम) और असिस्टेंट ब्रांच पोस्टर मास्टर (एबीपीएम) श्रेणी के तहत होंगी। इच्छुक उम्मीदवार 05 अगस्त 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं। सबसे पहले आवेदन शुल्क चुकाना होगा,
इसके बाद ही ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकेगा।Post Office GDS Bharti
ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस), (राज्यवार रिक्तियों का वर्गवार विवरण) कुल पद : 44228 (अनारक्षित-19862) (Post Office GDS Bharti )
- • उत्तर प्रदेश पदः 4588 (अनारक्षित-2092)
- उत्तराखंड पद: 1238 (अनारक्षित-663)
- बिहार पदः 2558 (अनारक्षित-1067)
- झारखंड पद: 2104 (अनारक्षित-895)
- दिल्ली पद: 22 (अनारक्षित-05)
- आंध्र प्रदेश पद: 1355 (अनारक्षित-656)
- असम पद: 896 (अनारक्षित-420)
- मध्य प्रदेश पदः 4011 (अनारक्षित-1628)
- छत्तीसगढ़ पद: 1338 (अनारक्षित-561)
- गुजरात पद: 2034 (अनारक्षित-910)
- हरियाणा पदः 241 (अनारक्षित-100)
- हिमाचल प्रदेश : पद 708 (अनारक्षित-291)
- जम्मू-कश्मीर : पद 442 (अनारक्षित-182)
- कर्नाटक : पद: 1940 (अनारक्षित-827)
- करल : पदः 2433 (अनारक्षित-1326)
- महाराष्ट्र : पदः 3170 (अनारक्षित-1365)
- नॉर्थ ईस्ट : पदः 2255 (अनारक्षित-1052)
- आडिशा : पदः 2477 (अनारक्षित-1049)
- पंजाब : पद: 387 (अनारक्षित-169)
- राजस्थान : पदः 2718 (अनारक्षित-1250)
- तमिलनाडु : पदः 3789 (अनारक्षित-1794)
- तेलगाना : पदः 981 (अनारक्षित-454)
- पश्चिम बंगाल : पदः 2543 (अनारक्षित-1106)
योग्यता (Post Office GDS Bharti )
■ मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष योग्यता हो। गणित और अंग्रेजी विषयों में पास होना अनिवार्य है।
■ जिस पोस्टल सर्कल में आवेदन करना चाहते हैं, वहां की स्थानीय भाषा की दसवीं कक्षा तक पढ़ाई की हो या
स्थानीय भाषा की जानकारी हो।
कंप्यूटर की चेसिक जानकारी हो।
• साइकिल / मोटरसाइकिल चलानी आती हो।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 05 अगस्त 2024
वेतनमान (पद के अनुसार)
• ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) बीपीएम के लिए 12,000 से 29,380 रुपये।
ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) एबीपीएम के लिए 10,000 से 24,470 रुपये। आयु सीमा
• न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना आवेदन करने की अंतिम तिथि से की जाएगी।
• अधिकतम आयु सीमा में एससी/एसटी वर्ग की पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
इन दस्तावेजों को अपलोड करें
- • दसवीं कक्षा की मार्कशीट की स्कैन कॉपी पहचान पत्र/ आधार कार्ड की स्कैन कॉपी जन्म प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी
- • जाति प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो तो)
- स्कैन किया हुआ पासपोर्ट साइज फोटो
- • अभ्यर्थी के स्कैन किए हुए हस्ताक्षर
आवेदन प्रक्रिया (Post Office GDS Bharti )
सबसे पहले इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट (https://indiapostgdsonline.gov.in) पर जाएं। होमपेज पर बाईं तरफ मौजूद नोटिफिकेशन टैब में जाएं और वहां डिस्क्रष्टिव नोटिफिकेशन
लिंक पर क्लिक करें।
नये पेज पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे (Post Office GDS Bharti ) पढ़ लें और योग्यता की जांच कर लें। आवेदन से पहले अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए होमपेज पर वापस आएं और कैंडिडेट कॉर्नर में दिए स्टेज-1 रजिस्ट्रेशन के अंदर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
खुलने वाले फॉर्म में अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ई-मेल आदि दर्ज कर कैप्चा
चयन प्रक्रिया
- ऑनलाइन जमा आवेदनों के आधार पर मेरिट सूची तैयार होगी।
- अंतिम चयन 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क (Post Office GDS Bharti )
- 100 रुपये। एससी/एसटी वर्ग, दिव्यांगों और महिलाओं के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
- शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिग के जरिए ऑनलाइन करना होगा।
अन्य जरूरी शर्तें (Post Office GDS Bharti )
निवास चयनित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह जरूरी होगा कि वे तय सीमा के अंदर संबंधित ब्रांच पोस्ट ऑफिस वाले गांव में रहने का प्रमाण प्रस्तुत करें।
आय का स्रोत: (Post Office GDS Bharti )
चयनित अभ्यर्थियों को यह प्रमाण देना होगा कि उनके पास आय का एक और खोत है। यानी वह आजीविका के लिए डाक विभाग से मिलने वाले वेतन पर निर्भर नहीं है। यह प्रमाण चयन के 30 दिनों में देना होगा।
ब्रांच पोस्ट ऑफिस के लिए स्थान का चयन :
जीडीएस बीपीएम पद के लिए चुने गए उम्मीदवारों को ब्रांच पोस्ट ऑफिस के लिए निर्धारित गांव में पोस्ट ऑफिस के संचालन के लिए स्थान की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी। यह कार्य चयन के 30 दिनों के भीतर करना होगा।
भरकर सब्मिट बटन पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा। इसे नोट कर लें।
होमपेज पर वापस जाएं और फी-पेमेंट लिक पर क्लिक करें। इसके बाद निर्देशानुसार शुल्क का भुगतान करें। ध्यान रखें कि शुल्क भुगतान के बाद आवेदन फॉर्म भर सकेंगे।
• अब अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन नंबर को दर्ज करें। इसके बाद जिस राज्य के लिए आवेदन करना है उसका चयन कर लें। इसके बाद पोस्टल सर्कल का चयन करें। इससे आवेदन पत्र खुल जाएगा।
• अब व्यक्तिगत, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव से जुड़ी जानकारियां दर्ज करें। ऑनलाइन आवेदन के दौरान प्राप्त लिक से मांगे गए दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें। फोटोग्राफ और सिग्नेचर की स्कैंड कॉपी भी अपलोड करें। फोटोग्राफ और सिग्नेचर का साइज अधिकतम 50 केबी और फॉर्मेट जेपीजी या जेपीईजी होना चाहिए।
• अंत में सब्मिट चटन पर क्लिक कर दें। आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। अब प्रिंट एप्लीकेशन पर क्लिक जमा हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
यह भी पढे :