ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा अब इतना मजबूत कही नहीं रहा भारत…’
लंदन। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने कहा कि अभी भारत की जो स्थिति है, वह कभी नहीं रही। इस वक्त वह पहले से ज्यादा ताकतवर है। जी-20 देशों में भी जो अहमियत इस समय है, वैसी कभी नहीं हुई। विदेशी ताकतों के पास अब भारत को साथ लेकर चलने के सिवा कोई विकल्प नहीं है।
विदेश नीति के मामले में भी वह ज्यादा सुलझा हुआ है। दुनिया के अहम् मुद्दों पर राय रखने पर भी उसकी बेबाकी साफ नजर आ रही है। अब इन बातों का कोई मतलब नहीं रहा कि वह यूएन का स्थायी सदस्य नहीं है। इकानामी और सुरक्षा के मामले में भारत कई देशों से आगे निकल गया है। टोनी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की भी तारीफ की है।
ब्रिटेन के पूर्व पीएम टोनी ब्लेयर बोले
कई देश इस दुविधा में रहते हैं कि उन्हें अमेरिका और चीन में से एक को चुनना होगा, लेकिन अब भारत तीसरा विकल्प बन गया है। मजाकिया लहजे में कहा कि पहले तो सिर्फ उनकी क्रिकेट टीम ही दुनिया को मजे चखाती थी, लेकिन अब एक राष्ट्र के तौर पर भी वो अच्छे-अच्छों पर भारी पड़ रहे हैं।
यह भी पढें ➖👇🏻👇🏻
Leave a Reply