भगोरिया हाट की शुरुआत कैसे हुई. | Adivasi Bhagoriya Hat Story In Hindi

भगोरिया हाट की शुरुआत कैसे हुई. | Adivasi Bhagoriya Hat Story In Hindi


Adivasi Bhagoriya Hat Story In Hindi
Adivasi Bhagoriya Hat Story In Hindi

भीलो की उस जमाने की प्रसिद्ध रियासत भगोर रियासत से भगोरिया हाट की शुरुआत हुई है, वर्तमान में भगोर रियासत झाबुआ जिले के एक छोटे से गांव भगोर में तब्दील हो गई है! भगोर रियासत के भील राजा कुसुमोर डामोर ने अपनी रियासत के भील समुदाय के लिए भगोरिया हाट की शुरुआत इसलिए की थी! 

भगोरिया हाट की शुरुआत की उस समय हमारे भील समुदाय के पास रुपए नहीं हुआ करते थे और ना ही बड़े बाजार हुआ करते थे! राजा ने अपने ही भील समुदाय के लोगों को एक जगह एकत्रित करने के लिए एक हाट की व्यवस्था की, ताकि

यह भी पढें आदिवासी होली पुरी जानकारी और अच्छा लगे तो जरूर शेअर करें.. 👇🏻

 लिंक 

अपना भील समुदाय एक हाट के माध्यम से वस्तु विनिमय कर सके! तथा जहां पर अपने ही समुदाय के लोगों का बाजार होता था, जहां से फसली उत्सव के लिए भील समुदाय के लोग अपनी जरूरत की वस्तुओं का सुख सुविधाओं के लिए जो “वनोपज” “जंगल के फल फूल” “फसल” का आदान प्रदान करते थे!

और अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करते थे!

भगोर रियासत से भगोरिया हाट की शुरुआत को देख कर आस पास के सभी भील राजाओं ने अपनी-अपनी रियासतों में भगोरिया हाट की शुरुआत की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: हे तुम्ही copy करू शकत नाही !