Umang Singhar : मोहन यादव सरकार में आदिवासियों और दलितों का जिस तरह उपेक्षा और अपमान हो रहा है, वो किसी से नहीं छुपा है.
Umang Singhar |
अब तो #भाजपा के बड़े आदिवासी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते @fskulaste जी भी इस अपमान से नहीं बच सके है उनके एक रिश्तेदार अशोक धुर्वे को पूर्वी विद्युत वितरण क्षेत्र कंपनी जबलपुर में एमडी #IAS अनय द्विवेदी @anaydwivedi ने जातिसूचक शब्दों का उपयोग करते हुए अपमानित किया। अशोक धुर्वे भी इसी कंपनी में पदस्थ हैं।
सूत्रों के अनुसार @fskulaste ने अनय द्विवेदी की शिकायत @cmmadhyapradesh से की है। कंपनी के MD ने अशोक धुर्वे के लिए यहां तक कहा कि अब तो फग्गन सिंह चुनाव हार गए हैं, इन्हें भी यहां से हटा दो!
यह भी पढें : मुख्यमंत्री शगुन योजना
CM ने पहले शाजापुर कलेक्टर को एक ड्राइवर भाई की ‘औकात’ दिखाने की बात पर हटा दिया था, फिर देवास जिले के सोनकच्छ की तहसीलदार ने किसानों को ‘चूजा’ कहा तो उसे अटैच कर दिया। अब फिर एक # IAS अनय द्विवेदी ने गैर जिम्मेदार बयान देकर #BJP के आदिवासी नेता को ही अपमानित किया है!
…….अब मुख्यमंत्री जी आप आदिवासियों और दलितों के इस अपमान को गंभीरता से लेती हुए क्या निर्णय करेंगे?