रिहर्सल के लिए किराए पर मिलेगा ब्वॉयफ्रेंड :Boyfriend to be hired for rehearsals
आजकल अलग-अलग तरह की सेवाएं बाजार में उपलब्ध हैं. आपने किराये पर मकान, फर्नीचर या फिर किताबें मिलती हुई देखी होंगी. लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि कुछ देशों में व्वॉयफ्रेंड भी किराये पर मिलते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक जापान में यह सर्विस मौजूद है. ये सर्विस डेटिंग की रिहर्सल के लिए है. चलिए आपको आज ऐसी ही कुछ दिलचस्प सेवाओं के बारे में बताते हैं, जो पैसे कमाने के लिए लोग ऑफर कर रहे हैं.
2-3 घंटे के ₹5000 :
जापान का एक शख्स ने यह सर्विस शुरु की है. इसका मतलब ये है कि ‘मैं सुंदर नहीं हूं, पर किराये के लिए उपलब्ध हूं’. इस सर्विस के तहत यह व्यक्ति ब्लाइंड डेट्स पर जाता है. महिलाएं उसे अपनी डेट की रिहर्सल के लिए बुलाती हैं.
असली डेट भले ही वो किसी गुड लुकिंग लड़के के साथ करें, लेकिन रिहर्सल उसके साथ कर सकती हैं. उसका ये बिजनेस चल पड़ा है. वो 2-3 घंटे के लिए 5000 रुपए लेता है और आने जाने का किराया और खाना कस्टमर से ही पे करता Hindi
Leave a Reply